मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स ने जताया विरोध

लगातार कर्मचारियों को प्रताडि़त करने के फैसले ले रही है सरकार : राज्य सचिव लोकेश
भिवानी में सोमवार को ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ रोष जताते बिजली कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित बिजली बोर्ड प्रांगण में मंगलवार को ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन के राज्य सचिव लोकेश, सर्कल सचिव अशोक गोयत, राज्य ऑडिटर धर्मबीर भाटी, जिला प्रधान रविंद्र दिनोद पहुंचे तथा यूनियन कर्मचारियों ने ऑनलाइन तबादला नीति का विरोध कराते हुए जमकर रोष प्रदर्शन किया तथा तबादला नीति को कर्मचारी के अहित में बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

इस मौके पर ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन के राज्य सचिव लोकेश, सर्कल सचिव अशोक गोयत, राज्य ऑडिटर धर्मबीर भाटी व जिला प्रधान रविंद्र दिनोद ने कहा कि ऑनलाइन तबादला नीति के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) और तकनीकी कर्मचारियों का भी तबादला किया जाएगा, जिसका एएचपीसी वर्कर्स यूनियन कड़ा विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि इस नीति से कर्मचारियों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब किसी कर्मचारी का तबादला होता है और वह नए स्थान पर जाता है, तो उसे वहां की बिजली लाइनों और नेटवर्क को समझने में काफी समय लगता है। इस दौरान उन्हें काम करने में काफी कठिनाई होती है, जिससे हादसा होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. कर्मचारियों का कहना है कि यह नीति उनकी सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है।

पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन के राज्य सचिव लोकेश, सर्कल सचिव अशोक गोयत, राज्य ऑडिटर धर्मबीर भाटी व जिला प्रधान रविंद्र दिनोद ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों को प्रताडि़त करने के फैसले ले रही है, जिसका बार-बार विरोध जताने के बावजूद ध्यान नहीं दे रही। इसके चलते अब कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है तथा अब जल्द ही सरकार कर्मचारियों की हितों की तरफ ध्यान देते हुए उनकी मांगें नहीं मानती तो वे बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

Advertisement