सड़कों पर गड्ढों ने बढ़ाई वाहन चालकों की परेशानी
शहर की टूटी सड़कें वाहन चालकों के लिए आफत बन गई हैं। बुधवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर 2 ई-रिक्शा पलट गईं। मंगलवार सुबह रोहतक-दिल्ली रोड पर मेट्रो पिल्लर नंबर 844 के पास एक ई-रिक्शा अचानक गड्ढे में जाने...
Advertisement
शहर की टूटी सड़कें वाहन चालकों के लिए आफत बन गई हैं। बुधवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर 2 ई-रिक्शा पलट गईं। मंगलवार सुबह रोहतक-दिल्ली रोड पर मेट्रो पिल्लर नंबर 844 के पास एक ई-रिक्शा अचानक गड्ढे में जाने से पलट गई। हालांकि इसमें किसी को चोट तो नहीं लगी, मगर सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर लोगों ने सवाल जरूर खड़े किए। वहीं दोपहर बाद दिल्ली-रोहतक रोड पर मेट्रो पिल्लर नंबर 840 के पास भी सामान से भरी एक और ई-रिक्शा पलट गई। लोगों ने मिलकर रिक्शा को सीधा किया। इन हादसों में यात्रियों को चोट नहीं आई, लेकिन यह घटनाएं इस बात का सबूत हैं कि शहर की सड़कें कितनी खतरनाक स्थिति में हैं। लोगाें ने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की मांग की।
Advertisement
Advertisement