मरणोपरांत देवरानी, जेठानी के नेत्रदान
ऑल हरियाणा सब्जी मंडी एसोशिएशन के चेयरमैन हरीश धमीजा की माता सरोज धमीजा का 31 अगस्त को निधन हो गया था। उस दुखद घड़ी में परिवार की सहमति से रमेश लूथरा (देहली) और सुरेन्द्र विश्वास (गोहाना) के माध्यम से अपर्णा...
Advertisement
ऑल हरियाणा सब्जी मंडी एसोशिएशन के चेयरमैन हरीश धमीजा की माता सरोज धमीजा का 31 अगस्त को निधन हो गया था।
उस दुखद घड़ी में परिवार की सहमति से रमेश लूथरा (देहली) और सुरेन्द्र विश्वास (गोहाना) के माध्यम से अपर्णा आई बैंक मधुबन करनाल से संपर्क करके अपनी माता की आंखें दान की। पांचवें दिन 4 सितंबर को अचानक इनकी ताई रामप्यारी (पत्नी स्व: रघुबीर सिंह धमीजा) का भी निधन हो गया। इस दोहरे दुखद आघात के वक्त भी हौसला रखते हुए परिवार की सहमति से फिर अर्पणा आई बैंक से संपर्क करके इनकी आंखें भी दान करवाई।
Advertisement
धमीजा परिवार ने देवरानी सरोज और जेठानी रामप्यारी की आंखें दान कर समाज में एक प्रेरणात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इससे कम से कम 4 नेत्रहीनों को दुनिया देखने का अवसर मिलेगा।
Advertisement