मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सॉफ्टवेयर अपग्रेड के कारण 5 अगस्त तक डाक सेवाएं रहेंगी बंद

डाकघर बंद होने से कामकाज ठप, लोग परेशान सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के चलते पांच अगस्त तक डाक सेवाओं पर ब्रेक लगा हुआ है, जिसके चलते डाकघर बंद पड़े हैं तथा उनमें ताला लगा हुआ है। ऐसे में राखी का...
Advertisement

डाकघर बंद होने से कामकाज ठप, लोग परेशान

सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के चलते पांच अगस्त तक डाक सेवाओं पर ब्रेक लगा हुआ है, जिसके चलते डाकघर बंद पड़े हैं तथा उनमें ताला लगा हुआ है। ऐसे में राखी का त्योहार नजदीक होने पर डाक द्वारा अपने भाइयों के लिए राखी भेजने वाली बहनें परेशान हैं। वहीं डाकघरों में ताला होने से सभी कामकाज ठप पड़े हैं।

पूरे प्रदेश में डाक विभाग की ओर से सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में डाक सेवाएं ठप होने से विभाग की ओर से न तो कहीं पर रजिस्ट्री या सामान्य डाक भेजी जा रही, न ही कहीं से डाक आ रही। काम नहीं होने के कारण डाकघरों पर ताला लगा हुआ है तथा लोग बाहर से ही चक्कर काटकर जा रहे हैं। इसकी पूर्व सूचना भी डाक विभाग ने किसी भी प्रकार से लोगों को नहीं दी। जिसके कारण लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

Advertisement

ये सेवाएं पूरे प्रदेश में पांच अगस्त तक ठप रहेंगी। हालांकि डाक विभाग नारनौल के मुख्य डाकपाल का कहना है कि सोमवार से सेवाएं सुचारु हो जाएंगी, मगर अभी ऐसा लग नहीं रहा है, क्योंकि सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का कार्य मुख्य कार्यालय से ही किया जा रहा है। ऐसे में पांच अगस्त तक लोगों को डाक भेजने का इंतजार करना होगा।

नौ की रक्षाबंधन, बहने नहीं भेज पा रही भाईयों को राखियां

नौ अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार रहता है। इस त्योहार पर डाक विभाग द्वारा हर साल राखी भेजने के लिए व्यवस्थाएं की जाती हैं। मगर इस बार कुछ नया करने के बजाय डाकघरों पर ताला लगा हुआ है। रजिस्ट्री के लिए डाकघर पहुंची रीना देवी ने कहा, हर साल स्पीड पोस्ट से राखी भेजती हूं, इस बार पोस्ट ऑफिस में सेवाएं ठप है। अब तो राखी वक्त पर पहुंचेगी भी या नहीं, यही सोचकर परेशान हूं।

प्राइवेट कोरियर कंपनियों की चांदी

वहीं, डाकघरों के ताला लगा होने के कारण अब प्राइवेट कोरियर कंपनियों की चांदी हो गई है। बहनें अपने भाइयों को राखियां भेजने के लिए प्राइवेट कोरियर कंपनियों का सहारा ले रही हैं। वहीं लोगों का कहना है कि डाक सेवा ठप होने से निजी कोरियर एजेंसियों की मांग बढ़ गई है, लेकिन दूरदराज गांवों में ऐसी सेवाएं या तो पहुंचती नहीं या फिर बहुत महंगी हैं। ऐसे में बहनों की राखी समय पर भाई तक पहुंच पाएगी या नहीं, यह बड़ा सवाल है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news