मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आयुष्मान योजना से गरीब, बीमार लोगों को मिल रहा फायदा : उमेद

चरखी दादरी, 27 जून (हप्र) भाजपा के बाढड़ा हलके से विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि आयुष्मान योजना से गरीब परिवारों को किसी भी बीमारी में मुफ्त उपचार के रूप में पूरा फायदा मिल रहा है। सरकार के निर्देश पर...
Advertisement

चरखी दादरी, 27 जून (हप्र)

भाजपा के बाढड़ा हलके से विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि आयुष्मान योजना से गरीब परिवारों को किसी भी बीमारी में मुफ्त उपचार के रूप में पूरा फायदा मिल रहा है।

Advertisement

सरकार के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड लोगों के घर के पास ही बनाए जा रहे हैं। विधायक उमेद पातुवास ने शुक्रवार को बाढड़ा के बीडीपीओ कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिविरों में 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के बुजुर्गों का घर के समीप ही आयुष्मान कार्ड तैयार किया जा रहा है। क्षेत्र के आम गरीब आदमी को इलाज के लिए बड़े शहरों में जाने से निजात मिलेगी।

इस अवसर पर शमशेर पंचगांवा, हनुमान शर्मा, राजेन्द्र कारी, पूर्व चेयरमैन संंदीप बाढड़ा, मुंशीराम जांगड़ा, राजेश बाढड़ा, प्रदीप बाढड़ा इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement