मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दोपहिया वाहनों पर 10 हजार का प्रदूषण चालान असंगत : सैलजा

कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखकर जताया विरोध कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर दोपहिया वाहनों पर लगाए जा रहे 10,000 रुपये के प्रदूषण चालान को अत्यधिक, असंगत...
हिसार में हवन में शामिल सांसद कुमारी सैलजा व अन्य नेतागण। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखकर जताया विरोध

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर दोपहिया वाहनों पर लगाए जा रहे 10,000 रुपये के प्रदूषण चालान को अत्यधिक, असंगत और आम नागरिकों पर अनुचित आर्थिक बोझ बताया है। उन्होंने कहा कि छोटे स्कूटर और मोटरसाइकिल चलाने वाले मजदूर, कर्मचारी, छात्र और मध्यमवर्गीय परिवार पहले से ही महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।

ऐसे में प्रदूषण के नाम पर इतना भारी चालान वसूलना जनविरोधी कदम है। सैलजा ने मांग की कि चालान की राशि को वाहन की क्षमता और आमजन की आय वर्ग के अनुसार तार्किक रूप से निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदूषण नियंत्रण केंद्रों की उपलब्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से चालान भुगतने की नौबत न आए।

Advertisement

सांसद ने जनता से भी अपील की कि वे अपने वाहनों का समय-समय पर प्रदूषण जांच अवश्य करवाएं और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें। इस मौके पर विधायक परमवीर, पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया, धर्मबीर गोयत, भूपेंद्र गंगवा, कृष्ण सातरोड, मुकेश सैनी, बजरंग इंदल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चौ. दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर हवन का आयोजन

इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर सांसद सैलजा के डाबड़ा चौक स्थित आवास पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सैलजा ने कहा कि चौ. दलबीर सिंह के आदर्श और मार्गदर्शन आज भी प्रेरणास्रोत हैं, उन्होंने सदैव समाज के शोषित और वंचित वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments