शहीदों की प्रतिमाओं के माध्यम से राजनीतिक प्रचार उनकी शहादत का अपमान : मोनू
शहर में शहीदों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर लगाई जा रही राजनीतिक प्रचार सामग्री के खिलाफ शहीद-ए-आजम भगत सिंह सेवा ट्रस्ट ने सोमवार को एक विशेष सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व ट्रस्ट के प्रधान मोनू तालु ने किया।
अभियान के तहत युवाओं के एक समूह ने भगत सिंह चौक समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं से राजनीतिक पार्टियों के झंडे और बैनर हटाए। इस अवसर पर मोनू तालु ने कहा कि क्या हमारे शहीदों ने कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन की है? शहीदों की प्रतिमाएं राष्ट्रभक्ति और प्रेरणा का प्रतीक हैं, न कि राजनीतिक प्रचार का मंच। ऐसे में उनकी प्रतिमाओं पर राजनीतिक झंडे लगाना उनके बलिदान का अपमान है। उन्होंने चेताया कि ऐसी गतिविधियां युवाओं को भ्रमित करती हैं और शहीदों के सम्मान को ठेस पहुंचाती हैं। ट्रस्ट ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जो लोग शहीदों और महापुरुषों की प्रतिमाओं का राजनीतिक इस्तेमाल करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।