Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दीपेंद्र संग सुभाष बत्तरा की नज़दीकी पर सियासी चर्चाएँ

पार्टी के दिग्गजों को एकजुट करने की कांग्रेस सांसद की कवायद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में जिला कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस की प्रभात फेरी और जनसभा के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा लगातार साथ-साथ नजर आए। फेरी में बत्तरा ज्यादातर हुड्डा के साथ चलते रहे, वहीं सभा के मंच पर भी दोनों अगल-बगल बैठे दिखाई दिए। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा बार-बार उनसे गुफ़्तगू करते और तवज्जो देते रहे।

सुभाष बत्तरा की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती रही है। वह लगभग 17 वर्षों तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे और भजनलाल सरकार में मंत्री भी बने। राजनीति में बत्तरा को लंबे समय तक भजनलाल खेमे का नेता माना जाता रहा, लेकिन साथ ही उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हमेशा अपना निजी मित्र बताया। समय-समय पर उनकी नज़दीकियां अलग-अलग खेमों में देखी जाती रही हैं। उनकी नजदीकियां कुमारी सैलजा सहित अन्य नेताओं से भी रही हैं।

Advertisement

जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी रणनीति बदली है और वह अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जोड़ने की कवायद में जुटे हैं। गत विधानसभा चुनाव में हुड्डा परिवार द्वारा पूरी ताकत प्रचार में झोंकने के बावजूद रोहतक सीट पर मात्र 1300 वोटों से ही जीत हो पाई थी। माना जा रहा है कि उस कांटे के मुकाबले के बाद परिवार और वरिष्ठ नेताओं ने और भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। शायद यही कारण है कि अब दीपेंद्र हुड्डा मंच साझा करने से लेकर प्रभात फेरी तक में सुभाष बत्रा जैसे पुराने और अनुभवी नेताओं को अहमियत देते दिखाई दे रहे हैं।

सियासी विश्लेषकों का कहना है कि यह समीकरण आने वाले समय में कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि रोहतक में कांग्रेस और भाजपा के बीच हमेशा सीधी टक्कर रहती है और ऐसे में पुराने नेताओं को साथ लेकर चलना हुड्डा परिवार के लिए मजबूती का आधार बन सकता है। बहरहाल, कारण चाहे जो भी रहे हों, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर दोनों नेताओं की यह नज़दीकी और गुफ़्तगू राजनीतिक हलकों में तरह–तरह की चर्चाओं को जन्म दे गई है।

रोहतक में जिला कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र

Advertisement
×