सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, केस दर्ज
महम थाना के अंतर्गत भैणी सुरजन में हुए सडक हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पुलिस कर्मी झज्जर जिले में तैनात था। पुलिस के अनुसार गांव भैणी सुरजन निवासी सुनील कुमार शाम को घर से खाना खाकर घूमने के लिए गया था, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए सुनील में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और सुनील को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सुनील हरियाणा पुलिस में था और वह झज्जर जिले में तैनात था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।