जासूसी का जाल ज्योति को आज फिर अदालत में पेश करेगी पुलिस
कुमार मुकेश/ हप्र
हिसार, 25 मई
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस कुल नौ दिन के रिमांड के बाद सोमवार को फिर अदालत में पेश करेगी। नौ दिन की जांच व पूछताछ के दौरान हिसार पुलिस अधीक्षक ने आधिकारिक तौर पर यही जानकारी साझा की है कि ज्योति मल्होत्रा से अभी तक ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक उसकी पहुंच थी। किसी आतंकवादी घटना में उसकी संलिप्तता या आतंकी संगठनों से संपर्क का भी कोई तथ्य सामने नहीं आया है। आरोपी को यह जानकारी थी कि कुछ व्यक्ति पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव हैं और वह उनके संपर्क में थी।
पुलिस को सीएफएल रिपोर्ट मिली!
पुलिस ने आरोपी ज्योति मल्होत्रा से तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है, जबकि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से संबंधित हरकीरत सिंह से दो मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं। इन सभी को जांच के लिए साइबर फोरेंसिंक लैब (सीएफएल) में भेजा गया है। चर्चा है कि इसकी रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है और इस आधार पर ज्योति मल्होत्रा के रिमांड का अदालत से फिर अनुरोध किया जा सकता है। हालांकि, सीएफएल रिपोर्ट के इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।