ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पुलिस ने 50 लाख की शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद, 7 मई (हप्र) एवीटी स्टाफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 50 लाख की कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। साथ ही दो तस्कर भी काबू किए हैं। आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लक्की व अजय उर्फ अज्जू...
फतेहाबाद में शराब तस्करी में बरामद ट्रक व गिरफ्तार आरोपी। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 7 मई (हप्र)

एवीटी स्टाफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 50 लाख की कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। साथ ही दो तस्कर भी काबू किए हैं। आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लक्की व अजय उर्फ अज्जू निवासी बल्लुआना तहसील अबोहर जिला फाजिल्का (पंजाब) के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद मे आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया है। एवीटी प्रभारी एसआई बेद ने जानकारी दी कि एसपी सिद्धांत जैन आईपीएस के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस टीम गांव दरियापुर हाईवे पर चेकिंग पर थी। पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरियापुर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। उसी समय एक ट्रक सिरसा की तरफ से आता दिखाई दिया। नाकाबंदी देखकर ट्रक रोककर 2 युवक भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। पुलिस ने ट्रक नं. पीबी-22 आर-5387 की तलाशी ली तो उसमें कुल 308 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

Advertisement

Advertisement