मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस ने मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात का किया खुलासा

फतेहाबाद, 7 जुलाई (हप्र) फतेहाबाद पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक बड़ी वारदात खुलासा किया है। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए 36 मोबाइल फोन, 6 स्मार्टवॉच, 12 मेमोरी कार्ड और 1 पावर...
Advertisement

फतेहाबाद, 7 जुलाई (हप्र)

फतेहाबाद पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक बड़ी वारदात खुलासा किया है। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए 36 मोबाइल फोन, 6 स्मार्टवॉच, 12 मेमोरी कार्ड और 1 पावर बैंक बरामद किए हैं।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित उर्फ मित निवासी गांव भूथन कलां के रूप में हुई है थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव भिरड़ाना निवासी मुकेश कुमार की शिकायत के अनुसार उसकी आर के मोबाइल नाम से दुकान में सेंध लगाकर 3-4 जुलाई की रात को चोरी की गई थी। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर सारा सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement