मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाइकों से उतारे 400 साइलेंसर पुलिस ने किए नष्ट

रोहतक, 14, फरवरी (निस) ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को बुलेट बाइकों पर पटाखे वाले साइलेंसर लगाने पर कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान विभिन्न बाइकों से उतारे गए 400 साइलेंसर नष्ट कर दिए गए। ट्रैफिक पुलिस ने युवा बाइक सवारों...
Advertisement

रोहतक, 14, फरवरी (निस)

ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को बुलेट बाइकों पर पटाखे वाले साइलेंसर लगाने पर कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान विभिन्न बाइकों से उतारे गए 400 साइलेंसर नष्ट कर दिए गए। ट्रैफिक पुलिस ने युवा बाइक सवारों को संदेश दिया है कि पटाखे वाले साइलेंसर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होंगे। इससे मरीज, शिक्षण संस्थाओं व आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संदेश को देने के लिए उन्होंने जाट कॉलेज के सामने जगह चुनी और जिन बुलेट बाइकों का चालान किया गया था, वहीं पर उतारे गए साइलेंसर को रोड रोलर से कुचल दिया।

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस में इंचार्ज जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि ज्यादातर युवा अपने परिवार वालों का पैसा बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर बदलवाकर बर्बाद कर रहे हैं, साथ ही वे वाहन अधिनियम का उल्लंघन भी कर रहे हैं। इसका 10500 रुपए चालान होता है।

Advertisement
Show comments