मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस ने ऑनर किलिंग के आरोपियों की बाजार में निकाली परेड

गांव काहनी में वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया अदालत में पेश
पेशी के बाद आरोपियों को लेकर जाती पुलिस- निस
Advertisement
रोहतक जिले के गांव काहनी में ऑनर किलिंग की वारदात में शामिल भाई सहित चार आरोपियों को पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने घायल अवस्था में पैदल चलवाकर बाजार में जुलुस निकाला। पुलिस मुठभेड़ के दौरान चारों आरोपियों को पैर में गोली लगी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक युवक नाबालिग है।

पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह व दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया और मुख्य आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दरअसल, जिले के गांव काहनी में हाल ही में ऑनर किलिंग की घटना हुई थी। आरोपी संजू ने अपने साथी अंकित, राहुल व गौरव के साथ मिलकर सपना की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में आरोपियों ने सपना के पति सूरज की भी हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले वह वारदात को अंजाम देते आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी और चारों को पैर में गोली लगी थी। सपना ने गांव के ही सूरज से प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते परिवार के लोग नाराज थे। जबकि संजू की मां अनिता ने बताया था कि सूरज ने संजू के सामने ऐसे हालात पैदा कर दिए थे कि उसे मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा।

Advertisement

बदमाशों का यही हाल होता है : पुलिस

मंगलवार को पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों की बाजार में परेड निकाली और दोपहर बाद जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया, जबकि राहुल व गौरव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया और आरोपी संजू को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों का जुलुस निकालने का केवल एक ही मकसद है कि बदमाशों का यही हाल होता है और इससे भविष्य में अपराध पर भी अंकुश लगेगा। सदर पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था।

एनकाउंटर पर उठे सवाल

ऑनर किलिंग मामले में आरोपी संजू के पिता ने पुलिस एनकाउंटर व आरोपियों के बाजार में जुलुस निकालने को लेकर सवाल उठाए हैं। आरोपी के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि पुलिस लगातार दबाव बना रही है और उसके बेटे को गलत फंसाया जा रहा है, जबकि सारी गलती सूरज की है और सूरज ने ही उसके बेटे संजू को बार-बार इतना अपमानित किया कि मजबूरी संजू को यह कदम उठाना पड़ा। बेटी मर गई और बेटा मजबूर होकर अपराधी बन गया। उसका पूरा परिवार तबाह हो गया और पुलिस बाजार में उसके बेटे का जुलुस निकाल कर जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। संजू व अन्य आरोपी हार्डकोर अपराधी नहीं हैं, जो पुलिस उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रही है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता हर्ष भार्गव ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस ने आरोपियों का जुलुस निकाल कर गलत किया है, इस मामले में पुलिस के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।

रोहतक में मंगलवार को ऑनर किलिंग के मामले में आरोपियों को जिला अदालत में पेश करने के बाद वापस ले जाती पुलिस। -निस

 

Advertisement
Show comments