नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
चरखी दादरी, 7 जून (हप्र) पुलिस ने नशा तस्करों की तलाश के लिए करीब आधा दर्जन गांवों में सर्च अभियान चलाया। 150 पुलिसकर्मियों की 7 टीमों ने अलग-अलग अभियान चलाकर जांच की। बता दें कि, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने...
चरखी दादरी, 7 जून (हप्र)
पुलिस ने नशा तस्करों की तलाश के लिए करीब आधा दर्जन गांवों में सर्च अभियान चलाया। 150 पुलिसकर्मियों की 7 टीमों ने अलग-अलग अभियान चलाकर जांच की। बता दें कि, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने सभी एसएचओ व पुलिस यूनिट प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को पुलिस टीमों ने गांव समसपुर, जेवली, झोझु कलां, रानीला, बास में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। वहीं, सिटी थाना व सीआईए टीम ने मिलकर शहर के हुड्डा सेक्टर में बनी झुग्गियों की तलाशी ली व स्पेशल स्टाफ ने एमसी काॅलोनी में तलाश की। इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर जांच की गई। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब या अन्य कोई नशा करने वालों, संदिग्ध लोगों को पकड़ने पर जोर दिया गया। संदिग्ध दिखने वाले लोगों और आमजन से पूछताछ भी की गई।

