आरोपी का डोपलर टेस्ट कराने में पुलिस के छूटे पसीने
सोनीपत, 11 जुलाई (हप्र)
12वीं की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी स्कूल बस ड्राइवर के मेडिकल परीक्षण में एक टेस्ट कराने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस आरोपी का डोपलर टेस्ट कराने के लिए अस्पतालों में घूमती रही लेकिन मगर टेस्ट नहीं हो सका। शुक्रवार को पुलिस ने दो दिन का रिमांड पूरा उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बता दें कि रविवार को भठगांव के चांद पर 12वीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा था। छात्रा की दादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को उसका मेडिकल कराने के लिए पुलिस उसे नागरिक अस्पताल ले गई। वहां डाॅक्टर ने डोपलर टेस्ट कराने के लिए खानपुरकलां के बीपीएस महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में रेफर कर दिया। मंगलवार को पुलिस आरोपी को लेकर मेडिकल कालेज के अस्पताल पहुंची लेकिन सुविधा नहीं होने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। बुधवार को पीजीआई रोहतक पहुंचने पर वहां डाक्टर ने डोपलर टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति मांगी तो उसने टेस्ट कराने से इनकार कर दिया। तीन दिन तक पुलिस आरोपी का टेस्ट कराने के लिए घूमती रही। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है। उसके रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी 4 महीने से छात्रा से बात कर रहा है। इससे पहले भी वह एक बार पहले भी छात्रा को अपने घर पर ले जा चुका है। आरोप है कि घटना वाले दिन भी वह फुसलाकर छात्रा को अपने घर लाया था।