डबल मर्डर के वांछित बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन घायल; पीजीआई में भर्ती
बलियाना गांव में घर में घुसकर पिता-पुत्र की थी हत्या, बदमाशों से अवैध हथियार व स्कूटी बरामद
आईएमटी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के अपराध जांच शाखा-1 की टीम और कुख्यात बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आरोपी घायल हो गए। एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य स्कूटी समेत गिरने से घायल हुए। तीनों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। ये तीनों हाल ही में गांव बलियाना में पिता-पुत्र की घर में घुसकर हत्या करने के मामले में वांछित थे और पुलिस के अनुसार, वे गांव में एक और हत्या की साजिश रच रहे थे।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि अपराध जांच शाखा-1 के प्रभारी कुलदीप सिंह को सूचना मिली कि स्कूटी सवार तीन युवक आईएमटी इलाके में अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और नाकेबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान संदिग्ध स्कूटी दिखाई दी।
पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे संजय नामक युवक के पैर में गोली लगी और स्कूटी बेकाबू होकर गिर गई, जिससे वीरेन्द्र उर्फ टिंकू और रोहित उर्फ काला भी घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर तीनों को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान बलियाना निवासी संजय, खसरैटी निवासी वीरेन्द्र उर्फ टिंकू और रोहित उर्फ काला के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संजय ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए साथियों के साथ धर्मबीर और दीपक की गोली मारकर हत्या की थी। इसी वारदात में पुलिस पहले ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि ये तीन आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस का कहना है कि पीजीआई से छुट्टी मिलते ही आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच के साथ कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
