Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस बेकसूर, लाई डिटेक्टर टेस्ट को तैयार: एडीजीपी

हिसार डीजे विवाद/नामजद 10 आरोपी हैं हिस्ट्रीशीटर, मरने वाला युवक भी तीन माह जेल में था
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
केके राव
Advertisement

हिसार में बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे को लेकर विवाद में एक युवक गणेश की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार रात जहां घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज के दो वीडियो जारी किए वहीं बृहस्पतिवार को हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केके राव ने भी पुलिस का पक्ष मीडिया के सामने रखा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) केके राव ने कहा कि पुलिस गणेश की मौत के मामले में लाई डिटेक्टर टेस्ट को तैयार है। इस प्रकरण में पुलिस की रक्षात्मक और आत्मरक्षा की भूमिका थी। पुलिस बर्थ डे पार्टी में रात 10 बजे के बाद डीजे को बंद करवाने गई थी। जैसा कि वीडियो में दिख भी रहा है कि पुलिस पर किस तरह से हमला किया गया। पुलिस के मोबाइल छीने गए और गालियां तक निकाली गई। इस मामले में 10 युवक नामजद किए गए हैं। इन सभी पर कई-कई क्रिमिनल केस चल रहे हैं। मृतक गणेश आपराधिक मामले में तीन माह जेल में भी रह चुका है। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे लोगों को युवकों का बचाव नहीं करना चाहिए, बल्कि उनको पुलिस को सौंपना चाहिए। सभी नामजद युवक घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं। एडीजीपी ने कहा कि इस मामले में हिसार एसपी ने एक एसआईटी का गठन किया है, जिसने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गणेश का मेडिकल बोर्ड का गठन करके पोस्टमॉर्टम करवाया है।

परिवार को खुद ही पहल कर पोस्टमॉर्टम करवाना चाहिए था। मगर, पुलिस ने खुद इसमें पहल की। एडीजीपी ने कहा कि इस मामले में कुछ लोग युवकों के परिजनों को भड़काने में लगे हैं, जबकि परिवार की मौजूदगी में घायल युवक आकाश के बयान दर्ज किए गए थे। घटना के बाद परिजनों ने अभी तक लड़के की डेडबॉडी नहीं ली है।

Advertisement

पुलिस परिजनों को हरियाणा शव ससम्मान निपटान कानून के तहत 12 घंटे का नोटिस भी दे चुकी है, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया।

भाजपा-आरएसएस के मनुवादी सिस्टम का घिनौना चेहरा : राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में बृहस्पतिवार को ट्विट किया कि जब सत्ता मनुवादी सोच की गोद में बैठती है, तो दलितों की जान की कोई कीमत नहीं बचती। हरियाणा के हिसार में दलित युवक गणेश वाल्मीकि की हत्या और उसके परिवार के साथ हुई बर्बरता सिर्फ एक अपराध नहीं है, यह भाजपा-आरएसएस की मनुवादी सिस्टम का वह घिनौना चेहरा है जो आज भारत में बहुजनों के जीवन को सस्ता समझता है, जो उन्हें समानता और सम्मान का हकदार नहीं मानता।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी समर्थन देने पहुंचे

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सांसद चरनजीत सिंह चन्नी अस्पताल में धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है। चन्नी बोले कि निर्दयता से किशोर की हत्या की गयी है। सरकार हत्या करने वाले पुलिस कर्मचारियों को बचा रही है। उल्टा परिवार पर ही मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार से कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए जांच के लिए हाईकोर्ट जाएंगे।

Advertisement
×