गाजियाबाद के अस्पताल में पीएनडीटी टीम की छापेमारी, दलाल काबू
सोनीपत, 21 मई (हप्र)
सोनीपत पीएनडीटी टीम ने गाजियाबाद के लाल कुआं स्थित शिवा अस्पताल में अवैध भ्रूण लिंग जांच गतिविधियों का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से दलाल कमलेश को गिरफ्तार किया है, जबकि अस्पताल की संचालिका आशा फरार हो गई। गाजियाबाद के वेव सिटी पुलिस थाने में पीएनडीटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोनीपत जिला की सिविल सर्जन डॉ. ज्योत्सना ने पीएनडीटी अधिकारियों डॉ. सुमित कौशिक और डॉ. चितवन को कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी थी। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गाजियाबाद के शिवा अस्पताल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। एक डिकॉय गर्भवती महिला को तैयार किया गया। दलाल कमलेश से 16 हजार रुपये में सौदा तय हुआ और महिला को जांच के लिए शिवा अस्पताल बुलाया गया। डिकॉय की मुलाकात एक महिला आशा से हुई, जिसने कमल को बुलाया और महिला को उसके साथ भेज दिया। संदेह होने कमल महिला को जांच कराए बिना वहां से भागने लगा। टीम ने पीछा कर दबोच लिया। अस्पातल संचालिका पर पहले भी पीएनडीटी एक्ट में मामला दर्ज हो चुका है।