पीएम मोदी का जीवन प्रेरणास्रोत, युवा पीढ़ी करें अनुसरण : अरविंद शर्मा
मोदी के आत्मनिर्भरता संकल्प के साथ सिद्धि तक पहुंचेगा विकसित भारत
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश में प्रत्येक वर्ग और हर तबके में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का माहौल तैयार किया है और वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का मार्ग तैयार किया है।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बृहस्पतिवार को सिंचाई विश्राम गृह, गोहाना में सेवा पखवाड़ा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन को राष्ट्र और समाज की सेवा में समर्पित किया।
उनके बचपन, युवावस्था और राजनीति के माध्यम से जनसेवा के संकल्प की यात्रा को प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। पत्रकारों से बातचीत में डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संगठन की मजबूती से लेकर शासन तक, गरीब और वंचित वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कदम उठाए। यही कारण है कि जनता उन पर भरोसा करती है।
उनका लक्ष्य हर नागरिक को सम्मान, उत्थान और सामाजिक संरक्षण सुनिश्चित करना है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की कि वे प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर बनें और देश के विकास में योगदान दें। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कुलदीप कौशिक, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।