सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन : प्रो. रामबिलास शर्मा
पूर्व शिक्षा मंत्री ने जय राम सदन में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की ली बैठक
हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के आवास जयराम सदन में रविवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एक बैठक आयोजित हुई। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना और कार्यकर्ताओं को जनकल्याणकारी गतिविधियों से जोड़ना है। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को रोहतक में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होगा, वहीं महेंद्रगढ़ में भी भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।
प्रो. शर्मा ने बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह राजनीति का अत्यंत गिरा हुआ स्तर है। उन्होंने विश्वास जताया कि वहां की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को वोट की चोट से जवाब देगी। बैठक में सैनी सभा के नवनिर्वाचित प्रधान सुरेश सैनी ने कार्यकारिणी सहित शर्मा से आशीर्वाद लिया।
वहीं भाजपा युवा नेता वीरेंद्र दीक्षित ने कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक नामित होने पर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर एचएसएससी के पूर्व सदस्य देवेंद्र यादव, ब्लॉक समिति अध्यक्ष विजयलक्ष्मी, कैलाश शर्मा शास्त्री, राहुल पायगा, विवेक खैरवाल, सतवीर उर्फ भैरो, मलखान सिंह, मुकेश मेहता, सूरत सैनी, अमित भारद्वाज, धर्मेंद्र सैनी, प्रदीप कौशिक समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।