देशहित में पीएम मोदी ने लिये ऐतिहासिक निर्णय, एक देश-एक चुनाव से पूरा भारत सहमत ः पंवार
रोहतक, 21 अप्रैल (निस)
विकास एवं पंचायत तथा भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने एक देश-एक चुनाव को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में बड़े निर्णय लिये है और यह निर्णय भी ऐतिहासिक है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अभी भी सदमे में है और इसी के चलते अनाप-शनाप बयानबाजी करते है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर कहा कि इसके लिए ममता बनर्जी पूरी तरह से जिम्मेदार है। मंडियों में उठान में देरी पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस बार बंपर पैदावार हुई है और एजेंसियां दिन रात उठान के कार्य में लगी हुई है। सोमवार को कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हॉल में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं रहा है और इसलिए सिर्फ ब्यानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशहित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। बैठक के दौरान उन्होंने ओमेक्स सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित मूल राशि का दो माह में भुगतान करना सुनिश्चित करें अन्यथा ओमेक्स सिटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि ओमेक्स सिटी पर बेवजह अतिरिक्त चार्ज लगाया गया है, तो उसे वापिस करवाया जाएगा। बैठक में 13 शिकायतें रखी गई थी, जिनमें से सात शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। 6 अन्य शिकायतों के संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।