मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएम मोदी तुरंत हस्तक्षेप कर पंजाब से हरियाणा को उसके हक का दिलायें पानी : रामपाल माजरा

रोहतक, 7 मई (हप्र) इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा का पानी रोकने के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय के बाहर मटके फोड़ कर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से केन्द्र सरकार के नाम...
रोहतक लघु सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से केन्द्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपते इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 7 मई (हप्र)

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा का पानी रोकने के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय के बाहर मटके फोड़ कर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से केन्द्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा के कहा कि पानी प्रकृति की देन है और पंजाब सरकार ने हरियाणा का पानी रोक कर मानवता के खिलाफ काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर पंजाब से हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है और सरकार द्वारा पानी लाने के कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाखड़ा से निकलने वाले पानी पर हरियाणा का पूरा हक है और अब पंजाब सरकार द्वारा 8500 क्यूसिक पानी में से 4000 क्यूसिक पानी हरियाणा को दिया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है। हरियाणा में लगातार जलसंकट बढ़ता जा रहा है और भाजपा व कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है। भाजपा आज तक इस मामले में प्रधानमंत्री से भी बातचीत नहीं कर पाई है, जोकि प्रदेश के हित में नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तुरंत पंजाब सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलाने की अपील की। इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने भारतीय सेना द्वारा पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए किए गए आप्रेशन सिंदुर की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर देश की जनता को गर्व है। इस अवसर पर पूर्व सांसद कैप्टन इन्द्र सिंह, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, बलवंत सिंह मायना, उमेद सिंह लोहान, नफे सिंह लाहली, एडवोकेट कृष्ण कौशिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments