मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीएसटी कटौती से पीएम ने देश को दी बड़ी सौगात : श्रुति

कहा- समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन में आएगी खुशहाली
भिवानी में सोमवार को कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -हप्र
Advertisement

महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि देशभर में नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को त्योहारों पर बड़ी सौगात दी है। इससे देश के किसान, मध्यम और गरीब वर्ग के साथ-साथ आमजन, युवा और महिलाओं के जीवन में खुशहाली आएगी। देश की आर्थिक व्यवस्था तेजी से मजबूत होगी।

कैबिनेट मंत्री सोमवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पहले टैक्स के चार स्लैब थे, जिसमें पांच प्रतिशत, 12, 18 और 28 प्रतिशत शामिल थे, लेकिन अब इनमें सुधार कर केवल दो स्लैब ही रखे गए हैं, जिनमें पांच और 12 प्रतिशत है। केवल सेहत के लिए हानिकारक वस्तुओं व लग्जरी सामान पर 40 प्रतिशत जीएसटी रखा गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल की जीएसटी की नई सरंचना में 12 प्रतिशत के स्लैब में 99 प्रतिशत तरह का सामान शामिल है। 28 प्रतिशत के स्लैब में 90 प्रतिशत तरह का सामान शामिल है। ऐसे में हमारी रोजमर्रा की वस्तुएं काफी सस्ती हो गई हैं। इससे आम आदमी को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार ने मध्यम को राहत देते हुए 12 लाख रुपए तक टैक्स मेे छूट दी थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जीएसटी में सुधार बड़ी गहनता व सोच विचार कर देश के आर्थिक विकास के मद्देनजर किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में सरकार हर मामले में पूरी तरह से सक्षम है। जीएसटी की नई संरचना से राष्ट्र के विकास में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दूरगामी सोच के साथ देश हित में ठोस और कारगर निर्णय ले रहे हैं। प्रधानमंत्री के कूटनीतिक निर्णयों से देश की आज दुनिया में अलग ही पहचान है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, अधिवक्ता हरि सिंह सांगवान, अमर सिंह हलवासिया, रामप्रताप शर्मा, मीनू अग्रवाल, दिलबाग नीमड़ी, परमजीत मड्ड, डॉ. जय सिंह वाल्मीकि, मुन्ना एमसी, महेंद्र चौहान, जीएसटी संयोजक सुभाष जिंदल, रेणूबाला, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments