नशे के खिलाफ दिलवाई शपथ
भिवानी (हप्र) :
युवाओं को नशे की गर्त से बाहर निकालने के लिए युवा जागृति एवं एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर के स्वामी विवेकानंद सभागार में नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी समाजसेवी रमेश सैनी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सिटी एसएचओ सत्यनारायण, ट्रैफिक इंचार्ज सुरेश कुमार व जैन चौक चौकी इंचार्ज देवेंद्र ने शिरकत की तथा उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सिटी एसएचओ सत्यनारायण ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों, युवाओं, दुकानदारों व राहगीरों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खिलाफ प्रेरित करें। इस मौके पर महंत चरणदास ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसे जहर व सामाजिक बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन की जरूरत है।