तलवारबाजी में छाए जींद के इंडस स्कूल के खिलाड़ी
जींद के इंडस पब्लिक स्कूल के तलवारबाज खिलाड़ियों ने फरीदाबाद में आयोजित 58वीं हरियाणा स्टेट स्कूल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया। इंडस के खिलाड़ियों ने फेंसिंग में 7 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए। अंडर-14 आयु वर्ग की एपी टीम ने गोल्ड, फ्लोरे टीम ने स्वर्ण, सब्रे टीम ने स्वर्ण, फ्लोरे व्यक्तिगत में कांस्य, एपी व्यक्तिगत में रजत, सब्रे व्यक्तिगत में रजत पदक जीता। अंडर-14 बालिका वर्ग की एपी टीम ने स्वर्ण, फ्लोरे टीम ने स्वर्ण, फ्लोरे व्यक्तिगत में कांस्य पदक जीता अंडर-19 बालक वर्ग की सब्रे टीम के आरव, वीर और अरमान ने रजत पदक जीता। एपी टीम के अरमान और आरव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
अंडर-19 बालिका वर्ग की एपी में श्रृष्टि ने कांस्य, फ्लोरे में कन्नुप्रिया ने स्वर्ण, सब्रे में कन्नुप्रिया ने कांस्य पदक जीता। फ्लोरे व्यक्तिगत में कनुप्रिया ने गोल्ड मेडल जीता। इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण, स्कूल निदेशक रचना श्योराण, प्राचार्या अरुणा शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीण कुमार ने स्कूल खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों और उनके कोच की पीठ थपथपाई।