शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ी सम्मानित
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की विद्युत नगर स्थित बैडमिंटन नर्सरी के खिलाड़ियों ने हाल ही में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। इन उपलब्धियों पर निगम के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग और डायरेक्टर प्रोजेक्ट्स विनीता सिंह ने खिलाडिय़ों को...
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की विद्युत नगर स्थित बैडमिंटन नर्सरी के खिलाड़ियों ने हाल ही में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। इन उपलब्धियों पर निगम के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग और डायरेक्टर प्रोजेक्ट्स विनीता सिंह ने खिलाडिय़ों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर ने सभी खिलाड़ियाें को शुभकामनाएं दी तथा बताया कि एचपीएसजी बैडमिंटन नर्सरी, डीएचबीवीएन विद्युत नगर हिसार बैडमिंटन खेल के विकास में हरियाणा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। रोहतक स्टेट सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए नर्सरी की खिलाड़ी दित्या और आराध्या ने अंडर-17 बालिका डबल्स में सिल्वर मेडल जीता तथा ज्योति ने अंडर-15 बालिका डबल्स में सिल्वर मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में शौर्य और आराध्या ने अंडर-17 मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीता व सिद्धार्थ बेनीवाल ने अंडर-15 मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक अर्जित किया। अराध्य व दित्या स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की विद्यार्थि है तथा इन्होंने पिछले महीने फरीदाबाद में आयोजित हुई सीनियर रैंकिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अंडर-19 बालिका डबल में सिल्वर मेडल जीता था। शौर्य ने भी अराध्य के साथ अंडर-19 मिक्स डबल में कांस्य पदक जीता। इसी प्रतियोगिता में नमन व प्रतीक ने भी अंडर-19 डबल में कांस्य पदक जीता। इनके अलावा युग, कार्तिक, शौर्य, जिया, अराध्य, दीया, ज्योति, प्रीति, भाविका, आनंदित, अरनव, अविंदर, आरिफ, भविष्य, लक्ष्य आदि ने भी सीबीएसई और स्कूल गेम्स में मेडल जीते।