ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गैर मान्यता प्राप्त चल रहे प्ले स्कूल, कोचिंग अकेडमी : रामअवतार शर्मा

चरखी दादरी, 30 अप्रैल (हप्र) प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को हुई मीटिंग में गैर मान्यता प्राप्त प्ले स्कूल और कोचिंग अकेडमी को बंद करने को लेकर मंथन किया। मीटिंग के बाद...
Advertisement

चरखी दादरी, 30 अप्रैल (हप्र)

प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को हुई मीटिंग में गैर मान्यता प्राप्त प्ले स्कूल और कोचिंग अकेडमी को बंद करने को लेकर मंथन किया। मीटिंग के बाद प्राइवेट स्कूल संचालकों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए गैर मान्यता प्राप्त प्ले स्कूल और कोचिंग अकेडमी को बंद करने की मांग उठाई। साथ ही कहा कि सरकार ने ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बुधवार को आर्यन स्कूल में हुई बैठक में जिला प्रधान सुरेश सांगवान, महासचिव विक्रम फोगाट, प्रीतम सिंह, कृष्ण यादव, आईसी जैन, सुभाष जैन, नविन श्योराण, अशोक शर्मा, मुकेश जाखड़, बौंद ब्लॉक प्रधान हरी सिंह, जगदीश सांगवान अटेला, ब्रह्मदत्त, जयपाल सांगवान, सुरेश सोलंकी, मुन्ना लाल गुप्ता, निशा श्योराण, आनंद इत्यादि संचालक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement