मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘पौधारोपण ही पर्याप्त नहीं, संरक्षण भी जरूरी’

दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रधान एवं आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित रामकिशन शर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी व सेक्टरवासी मंगलवार को स्थानीय भगत सिंह चौक स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे।...
भिवानी में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित आरडब्ल्यूए प्रधान रामकिशन शर्मा व अन्य। -हप्र
Advertisement

दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रधान एवं आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित रामकिशन शर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी व सेक्टरवासी मंगलवार को स्थानीय भगत सिंह चौक स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे। उन्होंने बीते दिनों रोपित किए गए पीपल और कदम के पौधे की देखभाल व सुरक्षा सुनिश्चित की। सभी ने मिलकर पौधों को पानी दिया और उनकी निगरानी की। इस मौके पर रामकिशन शर्मा ने कहा कि केवल पौधारोपण करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके संरक्षण और नियमित देखभाल से ही यह प्रयास सार्थक होता है। उन्होंने बताया कि पौधे हमारे जीवन के लिए अमूल्य धरोहर हैं, जो न सिर्फ पर्यावरण को संतुलित रखते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु और हरियाली का उपहार भी देते हैं। इस अवसर पर डा. फूल सिंह धनाना व प्राचार्य राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement