ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डीबीके स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

डीबीके पब्लिक स्कूल, नरवाना में आज पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मुहिम का उद्देश्य बच्चों में मां के प्रति सम्मान और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी को जागरूक...
नरवाना के डीबीके पब्लिक स्कूल में पौधारोपण करते युवा भाजपा नेता करण प्रताप सिंह व अन्य। -निस
Advertisement

डीबीके पब्लिक स्कूल, नरवाना में आज पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मुहिम का उद्देश्य बच्चों में मां के प्रति सम्मान और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी को जागरूक करना है। मुख्य अतिथि के रूप में करण प्रताप सिंह, युवा भाजपा नेता ने छात्रों संग पौधारोपण किया और अभियान को समर्थन दिया। इस अवसर पर दिनेश गोयल मंडल अध्यक्ष नरवाना शहरी, श्रीमती सुनीता भ्याना उपाध्यक्ष नरवाना मंडल शहरी, पुरषोत्तम आर्य महामंत्री, ज्ञानाराम, नरेश शर्मा, सतीश जैन, और नीरज भ्याना अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संकल्पना इको क्लब द्वारा की गई, जिसमें हर छात्र ने अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विंग आयोजक सुनीता भ्याना और नीरज भ्याना का विशेष योगदान रहा। कक्षा 9 की सेजल और कक्षा 7 की युक्ता ने करण प्रताप सिंह संग पौधे लगाए और उनके संरक्षण का वादा किया। कुल 100 फलदार पौधे स्कूल की बाउंड्री के पास लगाए जाएंगे, जिनकी देखरेख इको क्लब करेगा और रिपोर्ट सरकारी पोर्टल पर डाली जाएगी।

Advertisement
Advertisement