Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्व. नंदलाल चावला की 17वीं पुण्यतिथि पर पौधारोपण

भिवानी, 23 जून (हप्र) नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन स्व. नंदलाल चावला के 17 वीं व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 23 जून (हप्र)

नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन स्व. नंदलाल चावला के 17 वीं व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक ने कहा कि स्व. नंदलाल चावला ने नगर परिषद के चेयरमैन रहते हुए भिवानी शहर के विकास के लिए अनेक कार्य किए। वे एक ईमानदार और साफ छवि के व्यक्तित्व वाले थे, वे सभी पार्षदों व नगर परिषद के स्टाफ सदस्यों को साथ लेकर चलते थे। इसके साथ-साथ वे निडर भी थे जिसके चलते उन्होंने भू माफियाओं के आगे अपने घुटने नहीं टेके और ईमानदारी की मिसाल पैदा की, जिसके कारण उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

Advertisement

विनोद चावला ने बताया कि इस दौरान नगर परिषद के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक घनश्याम सर्राफ व नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने शिरकत की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि स्व. नंदलाल चावला ने शहर के विकास को गति देने में अपनी अहम भूमिका निभाई। चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि स्व. नंदलाल चावला की स्मृति में परिजनों द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का जो आयोजन किया जा रहा है वह सराहनीय कदम है। शिविर में एएमएस बाड़सा अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद चावला ने कहा कि उन्हें अपने पिता के किए हुए कार्य पर बहुत गर्व है। इस अवसर पर नंदलाल चावला के पौत्र विशाल, तुसार व भुवन ने भी रक्तदान किया। रक्तवीर राजेश डूडेजा ने भी युवा वर्ग को जागरूक करते हुए कहां यदि युवा वर्ग इसी तरीके से रक्तदान के कार्य में सहयोगी बनते रहे तो कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से नहीं मरेगा हमें इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर नंदलाल चावला का परिवार देवेंद्र चावला, प्रवीन चावला, एडवोकेट अविनाश सरदाना, पार्षद संदीप यादव, गिरधारीलाल, ओपी नंदवानी, दर्शन कुमार मिड्डा, राधा कृष्ण चावला, जगन्नाथ गंभीर, पार्षद अंकुर कौशिक, सुरेश सेन, एडवोकेट मुकेश रहेजा , राजेंद्र शर्मा, अनिल कठपालिया सहित आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
×