जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रतीक है पौधारोपण व नशा मुक्ति संकल्प : संजय सिंह
हनुमान जोहड़ी मंदिर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट की ओर से शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस और गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर शुरू हुआ 3 दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हाे गया। इस दौरान हवन, राष्ट्रभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम, पौधारोपण व नशा मुक्त जागरूकता संकल्प लिया गया।
पुजारी ध्यानदास महाराज और समाजसेवी रमेश सैनी ने बताया कि महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाता है, बल्कि यह जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रतीक भी है।
वहीं, नशा समाज के लिए घातक है और हर व्यक्ति को इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने सभी से हर साल कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल की अपील की। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने का संदेश दिया। साथ ही, उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर महंत चरणदास महाराज ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने और समाज में सकारात्मकता लाने के उद्देश्य से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।