पर्यावरण संरक्षण के लिए करें अधिक से अधिक पौधरोपण : त्रिवेणी बाबा
त्रिवेणी बाबा ने गांव बापोड़ा में सद्भावना त्रिवेणी रोपित करते हुए कहा कि पीपल, बरगद और नीम की त्रिवेणी सद्भाव एवं भाईचारे का प्रतीक है, क्योंकि ये तीनों पेड़ एक साथ लगाए जाते है, जो एकता और सहयोग को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबका नैतिक दायित्व बनता है कि पृथ्वी को बचाने के लिए आगे आए तथा उसके लिए जरूरी है अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उसका संरक्षण करें।
उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण का संतुलन निरंतर तेजी से बिगड़ता जा रहा है। ऐसे में हम सभी को इस दिशा में एक साथ कदम बढ़ाने होंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक के संयोजक हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि हर गांव में एक-एक सद्भावना त्रिवेणी रोपित करने का अभियान त्रिवेणी बाबा की प्रेरणा से उनके द्वारा शुरू किया गया।
इससे एक तरफ जहां पर्यावरण स्वच्छ बनेगा तो वही दूसरी तरफ ग्रामीणों को भी इस दिशा में आगे आने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। सहायक निरीक्षक संदीप कुमार ने भी पौधारोपण किया तथा अपना जन्मदिन पर भी त्रिवेणी लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सरपंच सुग्रीव सिंह, पंडित बालमुकंद शर्मा, शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, श्रीपाल सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह, जयप्रकाश, राजेश कुमार शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।