मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भावी पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाएं और संरक्षण करें : सुनील सांगवान

विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लोगों को दिलाया संकल्प दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा...
चरखी दादरी के गांव रानीला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक सुनील सांगवान व महंत राजेन्द्र दास। -हप्र
Advertisement

विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लोगों को दिलाया संकल्प

दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने लोगों से भावी पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।

साथ ही पेड़ों का लालन-पोषण को लेकर लोगों को संकल्प दिलाया। विधायक सुनील सांगवान ने शनिवार को गांव रानीला में स्वामी नितानन्द मिशन फाउंडेशन की ओर से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया और लोगों के साथ पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

Advertisement

पिछले कई वर्षों से पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाए रखने की दिशा में महन्त राजेन्द्र दास महाराज द्वारा विभिन्न जिलों में हजारों त्रिवेणी के पौधे लगाकर ऐतिहासिक कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि महन्त राजेन्द्र दास महाराज ने प्रदेश के तीन जिलों में स्वामी नितानन्द मिशन फाउंडेशन एवं साध संगत के साथ मिलकर विभिन्न गांवों में 3500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का विशेष अभियान चलाया है।

इस अवसर पर महन्त राजेन्द्र दास महाराज ने पेड़-पौधों को संत की संज्ञा देते हुए कहा कि जैसे संत समाज कल्याण के लिए कार्य करते हैं। कार्यक्रम में गांव रानीला के सरपंच संजीत भोलू, पूर्व बीडीसी राजू, अनिल, मुकेश, नरेन्द्र, हनुमान साहब, ओमबीर साहब, सतबीर, रविन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News