Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक साल में गुजविप्रौवि के 581 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट

कैरियर वर्स जॉब फेयर 2025 से 200 से अधिक विद्यार्थियों ने प्राप्त किया रोजगार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।
Advertisement
हिसार, 24 मई (हप्र)गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(गुजविप्रौवि) के जून 2025 को समाप्त होने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए 18 पाठ्यक्रमों से 155 प्रतिष्ठित कंपनियों में कुल 581 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिली है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि विद्यार्थियों प्रतिभा को पोषित करने और पेशेवर भूमिकाओं में उनके सफल प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

Advertisement

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि इस उपलब्धि में प्रमुख योगदान कैरियर वर्स जॉब फेयर 2025 का रहा, जिसके माध्यम से 200 से अधिक विद्यार्थियों ने रोजगार के अवसर हासिल किए। इस सत्र के दौरान 11.50 लाख रुपये वार्षिक उच्चतम पैकेज भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा पेश किया गया था। शीर्ष भर्ती कतार्ओं में इंफोसिस द्वारा 101 विद्यार्थियों तथा कॉग्निजेंट द्वारा 11 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दी गई। साथ ही बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के तहत जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 35 विद्यार्थियों को समायोजित किया।

सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने कहा कि अन्य प्रसिद्ध और नियमित भर्ती भागीदारों में इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल, यूफ्लेक्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आईएसजीईसी, नागरो, ब्लिंकिट, स्विगी, जिंदल स्टेनलेस स्टील, वीडीओआईटी, एलटीआईमाइंडट्री और डब्ल्यूएनएस ग्लोबल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 15-20 और प्लेसमेंट ड्राइव हैं जो पाइपलाइन में हैं। सत्र 2024-2025 के लिए प्लेसमेंट अभियान सितंबर 2025 तक जारी रहेगा।

Advertisement
×