बाबा मस्तनाथ विवि में प्लेसमेंट ड्राइव, 200 छात्रों का नौकरी के लिए चयन
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में एनआईआईटी फाउंडेशन के सहयोग से प्लेसमेंट ड्राइव-2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और 200 से अधिक विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन किया। प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न संकायों के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कुलपति डॉ. एच.एल. वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ व्यावसायिक रूप से भी सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि संस्थान उद्योग जगत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर छात्रों को करिअर अवसर प्रदान करता है। प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अभिषेक ने कहा कि इसका उद्देश्य केवल नौकरी दिलाना ही नहीं, बल्कि छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्रों के कौशल और अनुशासन की सराहना करते हुए आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।