ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पायलट इशिता का गांव छपार में भव्य स्वागत

चरखी दादरी (हप्र): एनडीए के जरिये देश की पहली पायलट बनीं चरखी दादरी जिले के गांव छपार निवासी इशिता सांगवान अपने पैतृक गांव पहुंचीं। वो सीधे गांव के मंदिर पहुंचीं और वहां मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। बाद में घर...
चरखी दादरी के गांव छपार में मंगलवार को एनडीए के जरिए पायलट बनी बेटी इशिता सांगवान को मिठाई खिलाते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी (हप्र):

एनडीए के जरिये देश की पहली पायलट बनीं चरखी दादरी जिले के गांव छपार निवासी इशिता सांगवान अपने पैतृक गांव पहुंचीं। वो सीधे गांव के मंदिर पहुंचीं और वहां मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। बाद में घर पर परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाइयां खिलाकर बेटी को सम्मानित किया। गांव की बेटी अब पायलट बनने के बाद सेना में देश सेवा करते हुए जहाज उड़ाएंगी। बता दें कि गांव छपार निवासी इशिता सांगवान ने हाल ही में पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक करने वाली 17 महिला कैडेटों के पहले बैच में एनडीए ट्रेनिंग पूरी की है। पिता चरण सिंह सांगवान जो निजी स्कूल में प्रिंसिपल हैं ने बताया कि लड़कियां भी अब एनडीए में जा सकती हैं। इशिता जेईई की तैयारी कर रही थी, एनडीए में जाने का मौका मिला तो तुरंत फैसला लिया। बेटी द्वारा तीन साल के प्रशिक्षण पूरा कर बेहद खुशी है। अब पायलट की आगामी ट्रेनिंग पर हैदराबाद में होगी।

Advertisement

Advertisement