ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौत

जींद (जुलाना), 31 मार्च (हप्र) जुलाना क्षेत्र के पौली गांव के पास बीती रात एक पिकअप व कंबाइन की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। संगरूर निवासी...
Advertisement

जींद (जुलाना), 31 मार्च (हप्र)

जुलाना क्षेत्र के पौली गांव के पास बीती रात एक पिकअप व कंबाइन की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

Advertisement

संगरूर निवासी सतनाम मालेरकोटला से पिकअप में खीरे भरकर रोहतक की ओर जा रहा था। बीती रात जब वह एनएच 352 पर पौली गांव के पास पहुंचा तो सड़क पर खड़ी कंबाइन से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप के परखचे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

सोमवार को जुलाना थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement