किसानों के पक्ष में उतरी फोगाट खाप, दी चेतावनी
सर्वजातीय खाप फोगाट की बैठक बुधवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जहां किसानों को रबी सीजन के दौरान खाद की कमी को लेकर मंथन किया वहीं चेतावनी...
Advertisement
सर्वजातीय खाप फोगाट की बैठक बुधवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जहां किसानों को रबी सीजन के दौरान खाद की कमी को लेकर मंथन किया वहीं चेतावनी दी कि सरकार समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान करें। ऐसा नहीं होने पर खाप पंचायतें एकजुट होकर बड़ा फैसला ले सकती हैं। खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि किसानों को लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर घंटों इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार और प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।
Advertisement
Advertisement
×