माजरा दूबलधन कॉलेज में पीजी की कक्षाओं को मिली मंजूरी
राजकीय महाविद्यालय दूबलधन का पीजी कक्षाओं का इंतजार खत्म हो गया है। उच्चत्तर शिक्षा विभाग हरियाणा ने इस परिसर में हिंदी व इतिहास के पीजी कोर्सों की स्वीकृति दे दी, जिसका राजकीय महाविद्यालय सुधार समिति व एल्युमनाई संघ ने स्वागत किया है वहीं शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा व उनके प्रशासनिक सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। प्रोफेसर कुलताज सिंह व सुखचंद कादयान की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने निहालचंद गोयल आईएएस रिटायर्ड चीफ सेक्रेटरी राजस्थान, विनीत गर्ग एसीएस हरियाणा व कॉलेज प्राचार्य डॉ. कर्मवीर गुलिया व कॉलेज स्टाफ के प्रति विशेष कृतज्ञता प्रकट की। प्रोफेसर कुलताज सिंह ने कहा कि मीडिया ने कॉलेज की यथार्थ तस्वीर पेश की। मीडिया ने शिक्षा का पारदर्शी स्तंभ होने की भूमिका निभाई है। कालेज सुधार समिति दूबलधन के प्रधान सुखचंद कादयान ने कहा कि अब पीजी की पढ़ाई यहीं होगी। इस मौके पर पंडित राजवीर सिंह, सुरेश कोच पूर्व सरपंच माजरा, जागेराम माजरा, राजबीर डबास, हवा सिंह हेडमास्टर दूबलधन, नरेंद्र पूर्व सरपंच माजरा, दिनेश पूर्व सरपंच दूबलधन, सूरजभान शिक्षाविद, गौरव कुमार स्नातक, मनोज कुमार माजरा, राज सिंह दूबलधन, वीरेंद्र सिंह हेड मास्टर, साधुराम मौजूद रहे।