सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, केस दर्ज
सांपला थाना के अंतर्गत गांव ईस्माइला के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया।
मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई गई और उसके हाथ पर मनोज कुमार सोलन देवी और सपना भी गुदा हुआ है। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह गांव ईस्माइलाला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास पता किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।