महागठबंधन के लिए थी जनता की आवाज, परिणामों की पार्टी करेगी समीक्षा : हुड्डा
पत्रकारों के सवालों पर पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष ने दिया जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अप्रत्याशित जीत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा था, लेकिन नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन परिणामों की विस्तृत समीक्षा करेगी, जिसके बाद ही स्थिति पर आधिकारिक टिप्पणी की जाएगी।
शुक्रवार को झज्जर स्थित लोकनिर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि बिहार चुनाव में एसआईआर का मुद्दा भी चर्चा में रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों वोट कटने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में मतदान होना संदेह पैदा करता है और इसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बताया।
उनका कहना था कि यह आरोप वे नहीं लगा रहे, बल्कि यह तथ्य गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में दर्ज है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में वर्तमान में करीब 80 सक्रिय गैंग काम कर रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। हुड्डा ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में अब तक का सबसे बड़ा धान घोटाला हुआ है, जिसकी जांच हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि उन्होंने राज्य की सभी मंडियों का दौरा किया, जहां कपास, बाजरा और धान को एमएसपी पर नहीं खरीदा गया। इसके साथ ही जलभराव से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा भी अभी तक नहीं मिला। बीपीएल कार्डों में कटौती पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले लाखों बीपीएल कार्ड बनाए गए, लेकिन बाद में सरकार ने 15 लाख कार्ड काट दिए, जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है।
उन्होंने दोहराया कि हरियाणा सरकार वोट चोरी से बनी थी। इससे पहले हुड्डा ने कांग्रेस नेता सुभाष दीवान की रस्म पगड़ी में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, विधायक कुलदीप वत्स, चक्रवृति शर्मा, राव संजय यादव, विरेन्द्र दरोगा, सुभाष गुज्जर, सुरेंद्र हारित उर्फ मुन्ना भी मौजूद थे।
