सेवा पखवाड़े से लोगों को मिलेगी प्रेरणा
समाजहित में निरंतर चलाए जा रहे सेवा कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बरवाला विधानसभा क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा अभियान-2025 के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने विशेष रूप से शिरकत की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से होगा और यह 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा। इस अवधि में विभिन्न सामाजिक उपक्रमों और सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, डिजिटल साक्षरता, योग शिविर तथा गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता जैसे कार्यक्रम प्रमुख रहेंगे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न विभागों और संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इसमें युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन देश और समाज की सेवा को समर्पित रहा है। उनके जन्मदिवस पर शुरू होने वाले इस सेवा पखवाड़े से लोगों को प्रेरणा मिलेगी और हर नागरिक समाजसेवा में अपनी भूमिका निभा सकेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल मौजूद थे।