मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘नशा नहीं खेल अपनाएं-जीवन को स्वस्थ्य बनाएं’ अभियान को लेकर लोगों को किया जागरूक

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक यूनिट ने ‘नशा नहीं खेल अपनाएं-जीवन को स्वस्थ्य बनाएं’ अभियान के तहत गांव मदीना में कुश्ती अकादमी में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को नशे से होने...
रोहतक में नशे के दुष्प्रभाव बारे खिलाड़ियों को जागरूक करती एचएसएनसीबी की टीम। -निस
Advertisement
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक यूनिट ने ‘नशा नहीं खेल अपनाएं-जीवन को स्वस्थ्य बनाएं’ अभियान के तहत गांव मदीना में कुश्ती अकादमी में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया।

उपपुलिस अधीक्षक जगजीत सिंह व एसआई देवेन्द्र कुमार ने कहा कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर देता है और नशे के कारण परिवार के परिवार उजड़ जाते है। साथ ही उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के खिलाडियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और हार जीत को स्वीकार करना सिखाते है।

Advertisement

यहीं वो गुण है जो हमें जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करते है। एनसीबी टीम ने खिलाडियों को नमक लोटा अभियान, माइक्लोथॉन और नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन के बारे में भी अवगत कराया।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments