ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीवरेज से परेशान लोग, खुद सफाई में जुटे

जींद (हप्र): शहर की सबसे वीवीआईपी और पॉश कॉलोनी गांधी नगर में 6 महीने से सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम अधर में लटका है। इससे कॉलोनी के लोग बेहद परेशान हैं। लोग अपने खर्च पर टैंकर मंगवाने को मजबूर...
Advertisement

जींद (हप्र):

शहर की सबसे वीवीआईपी और पॉश कॉलोनी गांधी नगर में 6 महीने से सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम अधर में लटका है। इससे कॉलोनी के लोग बेहद परेशान हैं। लोग अपने खर्च पर टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं। गांधी नगर कॉलोनी के मकान नंबर 373 के पास सीवरेज की सरकारी पाइप लाइन पिछले लगभग 6 महीने से रुकी पड़ी है, जिसके कारण गंदा पानी आगे नहीं निकल पा रहा। जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल का कहना है कि घरों से जो गंदा पानी निकलता है, उस गंदे पानी की निकासी के लिए लगभग 40 साल पहले संबंधित विभाग द्वारा गली में पाइप लाइन लगाई गई थी। अब यह पाइप खराब हो चुके हैं। इनमें से गंदा पानी निकलकर सीवरेज के मैनहोल तक नहीं पहुंच पा रहा। गंदा पानी घरों में भरने लगता है।

Advertisement

Advertisement