पेयजल किल्लत से परेशान लोग, समस्या के समाधान की मांग
भिवानी, 23 जून (हप्र)
शहर के वार्ड-25 के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर गई है। पेयजल किल्लत के समाधान की मांग को लेकर क्षेत्रवासी पार्षद विनोद प्रजापति के नेतृत्व में नारेबाजी व अन्य माध्यमों से सरकार तक अपनी मांग पहुंचा चुके है, लेकिन इसके बावजूद सरकार क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने से पीछे हट रही है। विनोद प्रजापति कई बार समाधान शिविर में भी पेयजल समस्या की शिकायत कर चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी समाधान ना होने से क्षेत्रवासियों में गुस्सा है। इसी के चलते सोमवार को एक बार फिर से पार्षद विनोद प्रजापति के नेतृत्व में वार्ड नंबर-25 के क्षेत्रवासी समाधान शिविर में शिकायत देने पहुंचे तथा समाधान की गुहार लगाई।
उन्होंने कहा कि ये समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के समाधान की बजाय अधिकारियों के बैठने व गप्पे लड़ाने का स्थान बना हुआ है, क्योंकि वे वार्ड-25 में पेयजल सप्लाई की समस्या के समाधान के लिए छठी बार शिकायत देने पहुंचे है। लेकिन आज तक उन्हे सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन ही मिल रहे है। आज उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इस दौरान क्षेत्रवासी महिलाओं ने कहा कि उनके वार्ड में पिछले कई दिनों से पेयजल समस्या बनी हुई है। जिसके चलते उन्हे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करवाया तथा समाधान नहीं हुआ तथा आज एक बार फिर समाधान शिविर में शिकायत देने पहुंचे है तथा अब भी समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी भविष्य में बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर सुरेश सैनी, पार्षद मदन सहित अन्य क्षेत्रवासी भी साथ रहे। उन्होंने प्रशासन से शहर में पेयजल किल्लत को दूर करने की मांग की।