Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चौ. देवीलाल के कामों को आज भी याद करते हैं प्रदेश के लोग : सुनैना चौटाला

जननायक चौ. देवीलाल के जन्मदिवस पर 25 सितंबर को रोहतक में होने वाले सम्मान समारोह को लेकर प्रदेश इनेलो महिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने जिले में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इनेलो नेता ने मंगलवार को गांव सिंथला, भूना, खासा पठाना, ढाणी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद की ग्रामीण सभाओं को संबोधित करती इनेलो नेता सुनैना चौटाला। -हप्र
Advertisement

जननायक चौ. देवीलाल के जन्मदिवस पर 25 सितंबर को रोहतक में होने वाले सम्मान समारोह को लेकर प्रदेश इनेलो महिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने जिले में जनसम्पर्क अभियान चलाया।

इनेलो नेता ने मंगलवार को गांव सिंथला, भूना, खासा पठाना, ढाणी गोपाल, बैजलपुर, नहला, दहमन, गोरखपुर, चौबारा, मोची आदि का दौरा कर ग्रामीणों को सम्मान दिवस समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का निमंत्रण दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि जननायक ताऊ देवीलाल 36 बिरादरी के नेता रहे हैं। उन्होंने कर्जा माफ, बस पास, जच्चा-बच्चा सम्मान राशि, कन्यादान योजना, टोकन टैक्स माफ करना, ट्रैक्टर को गड्डा घोषित करना, फसल खराब होने पर मुआवजा, दलित चौपाल बनवाना, बुढ़ापा पेंशन जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर जनता के हित में कार्य किया।

Advertisement

चौ. देवीलाल द्वारा किए गए कामों को हरियाणा के लोग आज भी याद करते हैं। खासकर फतेहाबाद जिले से उनका विशेष लगाव था।

सुनैना चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को प्रदेशभर से लाखों लोग रोहतक पहुंचकर जननायक को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसमें फतेहाबाद जिले से भी रिकार्ड भागीदारी होगी। इस अवसर पर महिला जिला प्रधान प्रियंका सिहाग, वरिष्ठ इनेलो नेता अंगद ढिंगसरा, ईश्वर धांगड़, रोहताश एमसी, कृष्ण मांझू, सुशीला पिलानियां, सतपाल सिद्धू, नरेश पोटलिया, भागीराम सोनी, अमन शर्मा, राहुल सैन, सर्वेश शर्मा, कपिल, उन्नत बैनीवाल, अमित ढाबी, सतीश नहला, जगदीश जैलदार, देवीलाल, विनोद गोदारा सहित अनेक इनेलो नेता मौजूद रहे।

Advertisement
×