गंदगी के ढेर से शिव कॉलोनी के लोग परेशान
शहर के वार्ड 18 की शिव कॉलोनी में पशु पालन विभाग परिसर के नजदीक खाली पड़ी जमीन पर लोग पशुओं का गोबर और दूसरी गंदगी डाल रहे हैं। इससे आसपास बने मकानों में रहने वालों का जीवन नारकीय बन गया...
Advertisement
शहर के वार्ड 18 की शिव कॉलोनी में पशु पालन विभाग परिसर के नजदीक खाली पड़ी जमीन पर लोग पशुओं का गोबर और दूसरी गंदगी डाल रहे हैं। इससे आसपास बने मकानों में रहने वालों का जीवन नारकीय बन गया है। परेशान लोगों ने डीसी को शिकायत भेज यहां से गंदगी हटवाने और भविष्य में यहां लोगों को गंदगी डालने से रोकने की गुहार लगाई है। डीसी को भेजी शिकायत में वार्ड 18 के प्रभावित लोगों प्रेम, रविंद्र, शांति, प्रमिला आदि ने कहा कि उनके घरों के नजदीक सरकारी जमीन खाली पड़ी है। इसे कुछ लोगों ने अपने पशुओं का गोबर और दूसरी गंदगी डालने का डंपिंग जोन बना लिया है। खाली पड़ी इस सरकारी जमीन पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। गंदगी पर मक्खी, मच्छर आदि पल रहे हैं, जिनसे बीमारी फैल रही है।
Advertisement
Advertisement