अग्रोहा मेले में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोग करेंगे शिरकत : राजकुमार गोयल
7 अक्तूबर को अग्रोहा धाम में ऐतिहासिक राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी जातियों और धर्मों के लाखों श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। यह बात रविवार को अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट के...
Advertisement
7 अक्तूबर को अग्रोहा धाम में ऐतिहासिक राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी जातियों और धर्मों के लाखों श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। यह बात रविवार को अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता डॉ. राजकुमार गोयल ने कही। गोयल गांधी नगर में अग्र बंधुओं की बैठक में बोल रहे थे।
उनके साथ डाॅ. सुशील मंगला, सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, सुनील गोयल, सुशील सिंगला, राजेश गोयल, बजरंग सिंगला, सतीश गोयल, जयभगवान सिंगला, गोपाल जिंदल आदि भी थे। गोयल ने कहा कि यह मेला एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाज की एकता, सेवा और सांस्कृतिक धरोहर का महापर्व भी है।
Advertisement
मेले में आने वाले श्रद्धालु महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों एकता, परोपकार और सहयोग को आत्मसात करते हैं। हर वर्ष लगने वाला यह मेला युवा पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से परिचित कराने और समाज सेवा की प्रेरणा देने का अवसर देता है।
Advertisement