मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हाइवे पर कछुआ गति से बन रहे ओवरब्रिज को लेकर लोगों ने पंचायत कर जताया रोष

25 सितंबर को बुलाई महापंचायत दिल्ली-जयपुर हाइवे के बनीपुर चौक पर पिछले दो साल से बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यह ओवरब्रिज बावल से रेवाड़ी जाने...
बावल के बनीपुर चौक पर आयोजित पंचायत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रामकिशन महलावत। -हप्र
Advertisement

25 सितंबर को बुलाई महापंचायत

दिल्ली-जयपुर हाइवे के बनीपुर चौक पर पिछले दो साल से बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यह ओवरब्रिज बावल से रेवाड़ी जाने वाले हाइवे पर बन रहा है। इसके कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मुद्दे को लेकर बुधवार को बनीपुर चौक पर एक पंचायत बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि 25 सितंबर को महापंचायत बुलाकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। पंचायत का संचालन कर रहे किसान नेता रामकिशन महलावत ने कहा कि आज लगभग 15 गांवों के लिए पंचायत में पहुंचे। अध्यक्षता गांव रुद्ध के पूर्व सरपंच रामनाथ ने की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी आसपास के लोगों को कष्टदायी साबित हो रही है। आने-जाने वाले लोगों को लंबा घूमकर आना-जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगों के गुस्से व पंचायत के बारे में एसडीएम बावल को अवगत करवा दिया गया। वे स्वयं पंचायत में पहुंचे। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया।

उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि यदि हाइवे के दोनों ओर टूटे-फूटे सर्विस रोड को ठीक नहीं कराया जाता है कि 25 सितम्बर को महापंचायत बुलाई जाएगी। एसडीएम मनोज कुमार ने पंचायत में बताया कि उनकी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत हुई है। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही है। इस मौके पर पूर्व थानेदार महेन्द्र सिंह बनीपुर, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह, महेन्द्र ककरावत, बने सिंह खेड़ा मुरार आदि मौजूद थे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments